दल्लीराजहरा। वार्ड वासियों की समस्याओं को जानने एवं उसका निराकरण करने मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर ने वार्ड क्रमांक 10,16,24 टाउन हॉल, कोंडे रोड का निरीक्षण किया।
सफाई,पेयजल, विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं वार्ड वासियों को आवश्यक सुविधाएं गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराने को कहा। सफाई के नोडल अधिकारी को कार्य योजना बनाकर शहर के चौक -चौराहो,बाजारो, अन्य सार्वजनिक स्थानो,एम बी टी सेंटर के सामने, गार्डन, सड़कों तथा नालीयों की नियमित साफ सफाई के साथ दवाई छिड़काव करने के निर्देश दिए।
प्राप्त शिकायतों के निराकरण की निरंतर समीक्षा के भी निर्देश अधिकारी कर्मचारियों को दिए एवं सकारात्मक पहल करते हुए जल्द से जल्द मरम्मत एवं सुधार कार्य करने को कहा। इस दौरान वार्ड भ्रमण में नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, पार्षद बॉबी छतवाल, मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, रमेश गुर्जर, सहायक अभियंता मोहम्मद सलीम सिद्दीकी एवं उप अभियंता भानु प्रकाश घोष एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
