समय पर टैक्स नहीं पटाने की स्थिति में पालिका उठाएगी कठोर कदम- जितेंद्र कुशवाहा सीएमओ

राकेश कुमार

कुम्हारी। नगर पालिका परिषद कुम्हारी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेन्द्र कुशवाहा ने निकाय के राजस्व शाखा के सभी अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक लेकर राजस्व वसूली की समीक्षा की साथ ही कम वसूली को लेकर बेहद नाराजगी जताई, उन्होने राजस्व वसूली को बढाने हेतु कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने संपत्तिकर, समेकित कर, शिक्षा उपकर, जल शुल्क एवं युजर चार्ज की वसूली में तेजी से कार्य करने की हिदायत दी साथ ही घर-घर जाकर बकायादारों से संपर्क कर एवं उन्हे बकाया राशि जमा नहीं करने पर अधिभार के बारे में अवगत कराने को कहा, उन्होंने वसूली बढाने के लिए मुनादी के माध्यम से भी टेक्स जमा करने की अपील किये जाने के अलावा बडे बकायादारों की वार्डवार सूची बनाकर नोटिस जारी कर कार्यवाही करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर अगर राशि जमा नहीं किये जाने की स्थिति में बकायादारों का नाम समाचार पत्र एवं अन्य माध्यम से सार्वजनिक किया जावेगा ।