रायपुर।राजधानी रायपुर में फिल्मी स्टाइल में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। हत्यारों ने बालीवुड फिल्म दृश्यम की तर्ज पर मर्डर की कहानी रची। दोनों हत्यारों ने पैसे के लिए अपने जान पहचान के कैब ड्राइवर की हत्या कर उसकी लाश को एक आरोपी ने अपने घर के आंगान में गाड़ दिया। इतना ही नहीं लोकेशन की जानकारी न मिले, इसके लिए बड़ी चालाकी से मृतक के मोबाइल को किसी दूसरी जगह पर फेंक दिया। पुलिस की जांच पड़ताल में जेसीबी से खुदाई कराकर लाश को निकाला गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 302, 201, 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया है।
घटना 14-15 अप्रैल की है।

मृतक कैब ड्राइवर के लापता होने पर घर वालों ने मामले की पुलिस से शिकायत की थी। पुरानी बस्ती थाने में मृतक के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने मामले की तहकीकात की और आरोपी अभनपुर के युवकों से सख्ती से पूछताछ की तब घटना का खुसाला हुआ। कैब ड्राइवर सुनील वर्मा रायपुर के पुरानी बस्ती थाना इलाके में रहता था और टैक्सी चलाता था। उसकी कार को अभनपुर निवासी राकेश कुर्रे और तपन बांधे आए दिन बुक किया करते थे। 14 अप्रैल को बुकिंग के नाम पर गाड़ी बुलाई गई। जब सुनील वर्मा कार लेकर पहुंचा, तो आरोपियों ने खोला गांव में सुनील को रात के 12 बजे नहर के पास लेकर गए। फिर इधर-उधर की बातों में उलझा कर पीछे से रस्सी से गला बांधकर हत्या कर दी।

जब सुनील घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब सख्ती से दोनों आरोरिपयों पूछताछ की तो बदमाशों ने अपराध करना कबूल कर लिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि पैसे के लिए मृतक को गाड़ी को बेचकर पैसे आपस में बांटने का प्लान था। इसके लिए सुनील की कार का नंबर भी बदला । गाड़ी को गांव के पास ही छुपाया था। सुनील की रात में हत्या कर राकेश ने अपने ही घर के आंगन के पास शव को गाड़ दिया।