मिलाई। पंप में पेट्रोल भराने पहुंचे युवक पर चाकू से हमला कर अज्ञात युवक मौके से फरार हो गए। तीन दिन अस्पताल में उपचार के बाद युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 307, 302, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
कुम्हारी पुलिस ने बताया कि देवबलौदा निवासी प्रवीण कुमार यादव 21 वर्ष अपने दोस्त विनय कुमार, मोहन यादव, खिलेश सिंह 1 जनवरी की रात घर से कुम्हारी स्थित दशमेश ढाबा एक्टिवा में खाना खाने निकले थे। खाना खाने के बाद एक्टिवा में पेट्रोल खत्म होने पर ढाबा के सामने स्थित आनंद पेट्रोल पंप पहुंचे। जहां पर रात 12 बजे तीन बाइक, स्कूटी सवार चार युवक भी पंप पहुचे थे। युवकों ने खिलेश के साथ गाली गलौज करना शुरु कर दिया। जिसका विरोध करने पर आरोपी युवकों ने खिलेश, मोहन, विनय के साथ मारपीट करने लगे। एक युवक . मारपीट भी करने लगा। आरोपियों में एक पतला लंबा गोरा बड़े बाल वाला युवक चाकू निकालकर सड़क पर दौड़ाते रहा। पीड़ित युवक अपनी जान बचाकर भागते रहे तब ही कम हाईट पीला शर्ट ब्लू जींस पहना युवक व उसके साथियों ने प्रवीण यादव को जान से मारने की धमकी देकर पेट में चाकू से वार कर दिया।

पिता की कोरोना से मौत
बताया जा रहा है कि प्रवीण यादव भाई में छोटा था उसके पिता रमेश यादव का कोरोना में वर्ष 2021 को मौत हो चुकी है। घर में मां और एक भाई रहते है। घटना की खबर ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस दशमेश ढाबा समेत आनंद पेट्रोल पंप पहुचकर सीसी कैमरों में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मृतक के अन्य दोस्तों को मामूली चोट आई है। मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
युवक की उपचार के बाद उसकी मौत हुई है। पेट्रोल पंप में विवाद होना बताया गया है। पीड़ित युवक खाना खाने ढाबा पहुंचे थे। उसके बाद पेट्रोल पंप पहुंचे थे। माम में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
•-सुधाशु बघेल, टीआई कुम्हारी थाना