एक ही परिवार के चार लोगो की हत्या, कुम्हारी के कपसदा अकोला रोड किनारे बॉडी में रहने वाले थे उड़िया परिवार, मृतकों में पति पत्नी व दो बच्चे शामिल…जांच में जुटी कुम्हारी पुलिस

भिलाई। बुधवार रात एक ही परिवार के चार लोगों की जघन्य हत्या कर दी गई। लाश देख पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना कुम्हारी कपसदा मार्ग पर स्थित अकोला की है।

कपसदा के सरपंच भोज प्रसाद ध्रुव ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों ने चार लाशें देखी। तब पुलिस को सूचना दी गई। मृतक का नाम भोला बताया गया है। वह ओडिसा का रहने वाला था। वह खेत में मजदूरी का काम करता था। भोला अपनी पत्नी सहित खेत में ही झोपड़ी बनाकर रहता था।
भोला के दो बच्चों में एक नवमीं तथा दूसरा सातवीं का छात्र था। सभी की हत्या धारदार हथियार से की गई है।

बहरहाल कुम्हारी पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट, खोजी कुत्ता, सायबर एन्ड एंटी क्राइम यूनिट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।