हत्या या आत्महत्या : दो माह से गायब 13 साल के लड़की का शव फांसी पर लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस..

पंडरिया।ब्लाक अन्तर्गर कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम आगरपानी के पास चोपी जंगल है, जहां शुक्रवार को नर कंकाल मिला है।
कंकाल के पास कपड़े और पायल बरामद हुआ है, जिससे उसकी पहचान सविता पिता दूरू मरावी (13 वर्ष) निवासी ग्राम बोहिल (झुलनिया पारा) के रूप में की गई है। दुपट्टे से फांसी लगाने से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुष्टि के लिए नर कंकाल को फारेंसिक व डीएनए जांच के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजने की तैयारी है। कुकदूर पुलिस के अनुसार कथित मृतका सविता मरावी पिछले 2 महीने से लापता थी।

वह घर में बिना किसी को बताए कहीं चली गई थी। इस पर परिजन ने रिश्तेदारों व परिचितों के यहां खोजबीन की।लेकिन वह नहीं मिली। इसके बावजूद परिजन ने लड़की के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने में नहीं कराई थी।दर्ज पंडरिया एसडीओपी पंकज पटेल ने बताया कि कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर भेजा गया। दिया है।वहां डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।


चोपी जंगल में कपड़े कहीं तो कंकाल कहीं पड़े मिले
गांव से कुछ दूर चोपी के जंगल में 31 जुलाई को नर कंकाल मिला। कंकाल के पास कपड़े, दुपट्टा और पायल बरामद हुआ है, जिससे उसकी पहचान परिजन ने सविता के रूप में की है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो कंकाल के टुकड़े दूर-दूर पड़े पाया। आशंका है कि चार पेड़ पर दुपट्टे से फंदा कसकर लड़की ने फांसी लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।