पंडरिया-ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लिम्हईपुर में शनिवार को समर कैंप कार्यक्रम के तहत पंचम दिवस में हारमोनियम,नाल,बांसुरी वादन बच्चों को सिखाया गया। शिक्षक लेखराज जायसवाल ने बताया कि विद्यालय के बच्चों को चित्रकारी,लेखन के अलावा बांसुरी वादन सहित सिखाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बांसुरी वादन के लिए शिक्षक चैनसिंह मसकोले, हारमोनियम के लिए शुभाऊराम धुर्वे व नाल वादन में पंचराम सिन्द्रम द्वारा विशेष सहयोग रहा।केम्प में आमंत्रित अतिथियों का भविष्य में और सहयोग की अपेक्षा विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।
