जशपुर। दुलदुला ब्लॉक के एकमात्र शासकीय कॉलेज दुलदुला में 17 व 18 नवंबर को यूजीसी की संस्था नैक की टीम आने वाली है। यह टीम भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों का निरीक्षण और ग्रेडिंग का कार्य करती है। दुलदुला जैसे दूरस्थ अंचल में स्थित उच्च शिक्षा संस्थान के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि वहां नैक की टीम मूल्यांकन के लिए आ रही है। यह कॉलेज संसाधनों की कमी से अभी भी जूझ रहा है।
इसके बावजूद नैक की टीम ने इसे अपने सर्वेक्षण सूची में रखा है जो कि कॉलेज के लिए एक उपलब्धि है। नैक की टीम के आगमन से पहले महाविद्यालय में पदस्थ सभी नियमित व अनियमित कर्मचारी तैयारी में जुटे हैं। प्राचार्य निशि एक्का ने सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
