पाटन. शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा के मार्गदर्शन में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन पाटन कालेज के जनभागीदारी व नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले व पार्षद सभापति केवल देवांगन प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. स्वागत पश्चात् प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा ने कार्यक्रम के उद्देश्य से अध्यक्ष महोदय क़ो अवगत कराया। नगर पंचायत व पाटन कालेज के जनभागीदारी अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने कहा की पाटन कालेज में ऐसा कार्यक्रम पहली बार आयोजित हो रहा है इसके लिए प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दिए। साथ ही कालेज प्रशासन और छात्र छात्राओं क़ो आशवस्त किया आप सभी क़ो जो भी समस्या होंगी उसका त्वरित निराकरण करने का हर संभव प्रयास करूंगा। सभापति केवल देवांगन ने विद्यार्थियों क़ो हौसला बढ़ाते हुए बनाये गए उत्पाद की गुणवत्ता पर अपने विचार रखे। पहले दिन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अतिथियों के समक्ष साबुन, अगरबत्ती और फिनाइल बनाकर दिखाया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं बडी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

- April 26, 2025
नगर पंचायत व पाटन कालेज जनभागीदारी अध्यक्ष योगेश निक्की भाले स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया
- by Balram Yadu