पाटन/।नगर पंचायत पाटन में भाजपा की चुनाव कार्यालय का शुभारंभ नया बस स्टैंड में किया गया। ईस अवसर पर दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकार निवृतमान भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
अवसर जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री से मतदाताओं को पूछना चाहिए कि पाटन क्षेत्र में कोई उद्योग स्थापित क्यों नहीं हुआ, आज उद्योग कारखाना खोलते तो युवाओं की बेरोजगारी दूर होती । दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि जो छत्तीसगढ़ की सरकार जो कहती हैं उसे करती है किसानों की धान खरीदी कहे या ग्राम हो या शहर के भूमि हीन हितग्राही को स्वामित्व की पट्टा मिलेगी विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि हमारे आप सभी आग्रह है कि तीबल ईंजन की सरकार बनाकर विकास की गंगा बहाना है तो सभी 15 पार्षद सहित अध्यक्ष को जिताकार सरकार बनाकर पाटन नगर पंचायत में विकास करना है विकसित पाटन बनाने की बात कही।

इस अवसर पर दिलीप साहू चुनाव प्रभारी श्रीमति रानी बंछोर मंडल अध्यक्ष,जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती दिव्या कलिहारी शरद बघेल पोसूराम निर्मलकर खेमराज यदु कृष्णा पाठक जगदीश मालपानी, कृष्णा भाले,मेहतर वर्मा दामोदर चक्रधारी राजा पाठक, हर्ष भाले,केशव बंछोर, भवन देवांगन, बाबा वर्मा, गंगादीन साहू, योगेश सोनी, सागर सोनी, आदित्य सवर्णी,राजेश वर्मा छबि श्याम देवागन, ज्योति प्रकाश साहू,पारंखत साहू पवन देवांगन हरिप्रसाद आडिल सहित 15 वार्ड पार्षद प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रभारी दीलीप कुमार साहू एवं आभार महामंत्री अखिलेश मिश्रा ने किया ।
फोटो