नगर पंचायत चुनाव पाटन : “करबो विकास रचबो इतिहास” नारे के साथ नेहा बाबा वर्मा का धुंआधार जनसम्पर्क जारी,वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा अधिकृत पार्षद प्रत्याशी हैं नेहा वर्मा

पाटन। नगर में नगर पंचायत चुनाव में चुनावी जनसंपर्क अभियान ने जोर पकड़ लिया है। यहां वार्ड 4 भाजपा की अधिकृत पार्षद प्रत्याशी श्रीमती नेहा बाबा वर्मा लगातार जनसंपर्क कर रही हैं। “करबो विकास रचबो इतिहास” नारे के साथ वार्ड में लगातार जनसंपर्क पर पहुंचते हुए आम लोगों और मतदाताओं से मुलाकात कर अपनी प्राथमिकताओं से वे लोगों को अवगत भी करा रही हैं।

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 4  का समुचित विकास के साथ-साथ सौंदर्यीकरण और जन समस्याओं का तुरंत निराकरण का वे भरोसा भी दिला रही हैं।

श्रीमती नेहा बाबा वर्मा अपने उत्साही समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर संपर्क करने पहुंच रही हैं जहां उन्हें लोगों का आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त हो रहा है। नेहा वर्मा ने कहा कि जनता एक बार उन्हें सेवा का अवसर दे तो विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।

नेहा के साथ साथ  जनसम्पर्क में बाबा वर्मा सहित भाजपा के  वरिष्ठ बड़ी संख्या में साथ चल रहे हैं।