पाटन।नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन के आज अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी ने पुरे प्रदेशभर में शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन जमा किया. नगर पंचायत पाटन वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद प्रत्याशी नेहा बाबा वर्मा ने भी आज अपने समर्थकों और वार्डवासियों के साथ विशाल संख्या में SDM ऑफिस पहुंचकर दुर्ग सांसद विजय बघेल, प्रदेश प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा, प्रभारी दिलीप साहू, अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश निक्की भाले एवं अन्य पार्षद प्रत्याशियों के साथ अपना नामांकन जमा किया.
वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद प्रत्याशी नेहा बाबा वर्मा अखरा में विराजमान भगवान भोलेनाथ, मां दुर्गा एवं हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर नामांकन रैली की शुरुआत की। विशाल संख्या में नामांकन रैली अखरा दाई मंदिर एवं महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर सभी ने सर्वे भवंतु सुखिन, सर्वे संतु निरामया की कामना के साथ पूजा अर्चना कर SDM ऑफिस के लिए रवाना हुए।

वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद प्रत्याशी नेहा बाबा वर्मा ने डीजे एवं अतिशबाजी के साथ SDM ऑफिस पहुंचकर नामांकन जमा करते ही उनके समर्थक और वार्ड वासियों ने रचबो इतिहास, खिलाबों कमल का उद्घोष कर जीत का उन्हें आशीर्वाद दिया। नेहा बाबा वर्मा को के प्रत्याशी बनने से वार्ड का हर वर्ग उत्साहित है और निरंतर वार्ड में विकास होने की बात कर रहे है। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारीज़िन्दगी जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता एवं वार्डवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।