नगर पंचायत पाटन को मिला स्काई लिफ्ट, ऊंचे स्थान पर बिजली सुधार कार्य सहित अन्य कार्य को अब मिलेगी गति, अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने पूजा अर्चना कर की शुरुआत


पाटन। नगर पंचायत पाटन के विशेष मांग पर राज्य शासन के द्वारा स्काइलिफ्ट गाड़ी प्रदान किया गया है। गौरतलब है कि नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से अनुरोध कर कार्यालय नगर पंचायत पाटन के लिए स्काइलिफ्ट की मांग की थी। फलस्वरूप आज पाटन में आज स्काइलिफ्ट की गाड़ी पहुंच चुकी है, विधिवत पूजन के पश्चात इस गाड़ी का प्रयोग प्रारंभ किया जाएगा।
पूर्व में पाटन नगर में लगे हाईमास्क लाइट एवं अन्य ऊंचे खंभे में खराब हुए बल्ब को सुधारने के लिए अन्य नगर निगम से स्काई लिफ्ट मंगाया जाता था जिसके कारण लाइट सुधारवाने में देरी हो जाती थी।
नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप ने कहा कि अब हमारे पाटन नगर क्षेत्र में खराब लाइट्स को अतिशीघ्र बनाया जा सकेगा।
पूजन के दौरान पार्षद लीलाधर वर्मा, मनीष देवांगन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, आरडी चौहान, दिनेश मिश्रा, मनोज वर्मा, नरेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर, सौरभ वाजपेयी, संतराम यादव, सहित  नगर पंचायत पाटन स्टॉप के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए।

नगर पंचायत पाटन में स्काई लिफ्ट को जनता के कार्यों के लिए किया समर्पित