भागवत कथा सुनने पहुंचे नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने लिया भागवत सिंधु पंडित श्रीकांत त्रिपाठी से आशीर्वाद, सेलूद में चल भागवत कथा का आयोजन


पाटन। ग्राम सेलूद  में बल्लू राय एवं उनके परिवार के द्वारा आयोजित भागवत कथा में अब श्रोताओं की भीड़ काफी उम्र रही हैं। गुरुवार को नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप भी भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने बल्लू राय के घर पर भागवत सिंधु कथावाचक पंडित श्रीकांत त्रिपाठी एवं बाल विदुषी कुमारी शीघ्रता त्रिपाठी से भेंट मुलाकात भी किया। इस अवसर पर आरडी चौहान, बल्लू राय सहित अन्य भी मौजूद रहे।