नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष निक्की भाले 13 मार्च को लेंगे शपथ, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा होंगे शामिल, तैयारी शुरू


पाटन। नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश निक्की भाले 13 मार्च को सुबह 10 पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।। इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विजय बघेल करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक पाटन भूपेश बघेल, विधायक दुर्ग शहर गजेंद्र यादव, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप साहू, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा भाले मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल नया बस स्टैंड के पास गौठान है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग सागर के कलाकार की प्रस्तुति देंगे।