जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 से भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री नागेश साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया है नामांकन जनपद पंचायत धमधा के सभागार में दाखिल किया। बता दें नागेश साहू की नामांकन रैली का पूरे जनपद क्षेत्र में हलचल तेज हो गया है क्षेत्रवासी पूरे जोश में बाजा गाज के साथ मुरमुन्दा चौक में हनुमान मंदिर और मिनीमाता में पूजा अर्चना कर आतिशबाजी के साथ सैकड़ों की संख्या में युवा और महिला शामिल हुए। बता दें जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से नागेश साहू बहुत ही लोकप्रिय है सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में सक्रिय होने की वजह से काफी लोकप्रियता बनी हुई है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मुरमुन्दा मंडल अध्यक्ष कुमन लाल साहू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रवेश शर्मा, विक्की वर्मा, शिबू राजपूत, डागेंद साहू, हिमांशु डूकरे, प्रदीप गायकवाड़, मिथलेश साहू, अमन तिवारी, मोनू साह, राजा पाल, छोटू सिन्हा, प्रेम गायकवाड़, प्रवीण, इंद्रजीत राजपूत सहित सैकड़ों की संख्या में नेता व समर्थक शामिल रहे।