कल्याणी साहू,सीजी मितान
प्राथमिक शाला सुरपा में एक अनोखी पहल देखने को मिली ,80 साल पहले सुरपा स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा लेने वाले एम डी नागरिया अपने परिवार सहित स्कूल आकर बच्चों को उपहार भेंट करते हैं।

80 वर्ष पहले M. D. नगरिया ने सुरपा स्कूल से प्राइमरी की पढ़ाई कर अपनी एजुकेशन की नीव को सुरपा स्कूल से बनाना शुरू कर और अपने जीवन मे आगे बढ़कर इनकम टेस्क एडवोकेट के रूप मे कार्यरत थे। एमडी नगरिया अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए स्कूल के बच्चों को उपहार भेंट करने समय-समय पर स्कूल आते है उनके परिवार वाले भी उपहार भेंट कर खुशियां मनाते ।
सुरपा स्कूल मे प्रति वर्ष अलग अलग तरीको से बच्चों के सहयोग मे अपना योगदान दे रहे है।
इस वर्ष भी शनिवार को प्राइमरी के 123 बच्चों और मिडिल के 128 बच्चों और हाईस्कूल के 114 बच्चों को उपहार देकर खुशियां मनाई वही Md नगरिया के पोते इनेश दत्त नगरिया भी अपने दादा के स्कूल में आकर बहुत खुश होते है और अपने हाथ से बच्चों को उपहार देते है
स्कूल के बच्चों मे भी उत्साह देखने को मिला बच्चों ने नगरिया परिवार का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि कई ऐसे गरीब परिवार के बच्चे हैं जो जरूरत की चीजें नहीं खरीद पाते उनको नगरिया परिवार द्वारा उपहार स्वरूप प्रदान करते हैं
बच्चों के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों का भी सम्मान कर नगरिया परिवार ने अपना दायित्व निभाया।
इस अवसर पर प्रमोद जैन, रिखी नारंग हाईस्कूल अध्यक्ष,देवानंद देवांगन , विष्णु साहू,नरेंद्र धर्मगुड़ी
सहित तीनो स्कूल के स्टॉप मौजूद थे