नायब तहसीलदार ने जारी किया अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ स्थगन आदेश, सांकरा में शासकीय जमीन में कब्जा प्लाटिंग करने का मामला, खबर का असर


पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम साकरा में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करके अवैध कब्जा करते हुए प्लाटिंग किए जाने का खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद आज बुधवार को एसडीएम पाटन लवकेश ध्रुव ने तत्काल नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह को मौका निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके बाद मौका निरीक्षण के बाद नायब तहसीलदार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ स्थगन आदेश जारी किया है ।

इसके साथ ही पटवारी सरपंच एवं ग्राम के सचिव को प्रतिदिन निगरानी करने तथा शासकीय भूमि का बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए हैं। बता दे कि करीब 3 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण कर प्लाटिंग का कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। हालांकि राजस्व और पंचायत विभाग दोनों नहीं बता पाए कि इस जगह पर किनके द्वारा कब्जा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

पंचायत ने पहले ही किया था शिकायत
ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच श्रीमती रेमन जांगड़े ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा पूर्व में ही इस जगह पर अतिक्रमण होने की जानकारी राजस्व विभाग को दी थी। लेकिन किसी प्रकार की संज्ञा नहीं लिया गया। अभी वर्तमान में अब संज्ञान लिया गया है। उन्होंने मांग किया है कि अवैध रूप से जो कब्जा कर रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाए।