नायब तहसीलदार ने कोटवार को भेजकर निर्माण कार्य पर लगाई रोक, फिर भी निर्माण कार्य जारी, पाटन ब्लॉक का मामला

पाटन। ब्लॉक के ग्राम पहंडोर में निर्माण कार्य पर नायब तहसीलदार दारा रोक लगाने के बाद भी लगातार निर्माण कार्य जारी है। आज रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण निर्माण कार्य बेबाक जारी है। बता दे की जिस जगह पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किए जाने की शिकायत के बाद जांच हुई इसके बाद निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी। लेकिन कुछ समय बाद फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। शिकायत कर्ता ने नायब तहसीलदार को फोन के माध्यम से इसकी सूचना दी । जानकारी मिली है की कोटवार के माध्यम से सूचना भेजकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने निर्देश दिए गए। लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य जारी है।