पंडरिया। महाराजपुर डाइट में पदस्थ व्याख्या नकुल पनागर को जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा का दायित्व सौपा गया है।जिसके पश्चात उन्होंने कलेक्टर जन्मेजय महोबे,जिला शिक्षा अधिकारी वाईडी साहू व एमके गुप्ता से मुलाकात कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
उन्होंने शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत मिलकर कार्य कर व्यवस्था में सुधार करने की बात कही है। पनागर के प्रतिनियुक्ति पर राम शरण चंद्रवंशी, मोहन सिंह राजपूत,कपिल दास मानिकपुरी, संजय धुर्वे, शत्रुघ्न राजपूत,गोपी सोनी,मन्नू चंद्रसेन,कलीराम चन्द्राकर,ईश्वर तिवारी,राजकुमार ध्रुव,गलीराम बंजारे,प्रफुल्ल बिसेन,शोभनाथ साहू,सालिक राम यादव सहित समस्त कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त की है।
