पाटन। नगर पंचायत पाटन के निर्दलीय प्रत्याशी होरी लाल देवांगन के जनसंपर्क में जनसैलाब उमड़ रहा है। आज वार्ड क्रमांक 5 अखरा बस्ती में जनसंपर्क किया गया। वहां के मतदाताओं ने होरी लाल देवांगन का आरती उतारकर स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं के अलावा युवाओं का हुजूम देखने को मिला।

- February 2, 2025
नपं पाटन चुनाव: होरी लाल देवांगन के जनसंपर्क में उमड़ा जनसैलाब, वार्ड क्रमांक एक अखरा बस्ती में आरती उतारकर किया स्वागत
- by Balram Yadu