नवा रायपुर : नंदनवन जंगल सफारी, अटल नगर, नवा रायपुर में आज भारत सरकार की स्वच्छता पहल के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा 2024 (14 सितंबर से 2 अक्टूबर ) जिसका विषय “स्वाभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” के तहत विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त बनाना और स्वच्छता अभियान की भावना को आम जन तक पहुँचाना था।
जंगल सफारी के संचालक धमशील गणवीर ने बताया कि इस स्वच्छता कार्यक्रम के तहत विभिन्न कॉलेज के छात्रों और जंगल सफारी के कर्मचारियों द्वारा सफारी परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना था।

इस कार्यक्रम में पंडित हीरा लाल काव्योपाध्याय शासकीय पीजी कॉलेज, अभनपुर के 64 विद्यार्थी और 2 सहायक प्राध्यापक डॉ. दीपा चतुर्वेदी, श्रीमती डॉली सोनी और 2 अतिथि व्याख्याता शामिल हुए। साथ ही, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के छत्तीसगढ़ नोडल कार्यालय रायपुर के प्रबंधक मयंक दुबे, श्रीमती शुभांगी आप्टे (ब्रांड एम्बेसेडर, नो प्लास्टिक कैंपेन, मोर रायपुर) और नंदनवन जंगल सफारी की जू एजुकेशन टीम भी उपस्थित रही।
कार्यशाला के दौरान स्वच्छता के महत्त्व, पर्यावरण की गुणवत्ता का मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव, और युवान वालंटियर्स प्रोग्राम के बारे में चर्चा की गई तथा स्वच्छता और वन्य जीव से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को मयंक दुबे, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के छत्तीसगढ़ नोडल कार्यालय रायपुर के प्रबंधक तरफ से पुरस्कार भी प्रदान किया गया तथा श्रीमती शुभांगी आप्टे (ब्रांड एम्बेसेडर, नो प्लास्टिक कैंपेन, मोर रायपुर) के द्वारा समस्त कॉलेज के विद्यार्थियों तथा उपस्थित समस्त लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया । इसके बाद प्रतिभागियों ने जंगल सफारी जू क्षेत्र में स्वच्छता वाक का आयोजन किया, जिसमें जू क्षेत्र की सफाई की गई और प्लास्टिक कचरे को हटाया गया।