नंदिनी खुंदनी भागवत कथा शुरू, स्व नारायण यादव की स्मृति में हो रहा है आयोजक


अहिवारा। ग्राम नंदनी खुंदनी में स्व.नारायण यादव की वार्षिक श्राद्ध(बरसी) के अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर से  08 नवंबर  तक  श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन रखा गया है। भोग भंडारा का कार्यक्रम 09 नवंबर को रखा गया है।कथा वाचक प.अशोक शास्त्री धमतरी वाले है। भागवत कथा के आयोजक पूर्व सरपंच घनश्याम यादव एवं समस्त यादव परिवार नंदनी खुंदनी है।