पुलगांव की  नंदिनी साहू ने 92.37 प्रतिशत अंक प्राप्त किया , थाना प्रभारी पुष्पेंद्र भट्ट ने दी बधाई



अंडा। पुलगांव शासकीय हाई स्कूल में अध्यनरत नंदनी साहू ने दसवीं की परीक्षा में 92.37 प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया उनकी इस उपलब्धि पर पुलगांव थाना प्रभारी पुष्पेंद्र भट्ट ने नंदनी को गुलदस्ता श्रीफल एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी  भट्ट ने कहा कि शिक्षा विकास और सफलता का प्रवेश द्वार है शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है यह जीवन को समझने समस्याओं को हल करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने की कला है ।
   वहां उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीकांत दुबे (रज्जु)  ने कहा जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है यह हमें जीवन में कठिन समय में चुनौतियों से सामना  करने में सहयोग करता है
             इस अवसर पुलिस परिवार से सहायक उपनिरीक्षक  चंद्रशेखर सोनी , लखन लाल साहू वेद राम चंद्रवंशी, अमित गुप्ता , भुनेश्वरी साहू एवम सामाजिक कार्यकर्ता गोकुल साहू ने छात्रा की उज्ज्वल भविष्य मंगलकामना कर बधाई दी।