सेवा सहकारी समिति सुरपा में नारद साहू ने ध्वजारोहण किया

पाटन।देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पूरे देश में तिरंगे के साथ जश्न मना रहे है आज ग्राम सुरपा मे स्वतंत्रता दिवस के औसर पर ध्वजरोहन किया गया शासकीय स्कूल सुरपा के छात्र छात्राओं ने रैली निकाल कर सेवा सहकारी समिति मर्यादित,आंगनबाड़ी,पंचायत, भवन मे ग्राम के वरिष्ठजनो के द्वारा ध्वजरोहन किया इस अवसर पर नारद साहू भाजयुमो अध्यक्ष दक्षिण पाटन, प्रमोद जैन ,दिलीप साहू,किशोर सेन,प्रमोद साहू,डी.के.टंडन शिक्षक,अशोक पटेल , देवानंद देवांगन समस्त ग्राम वासी उपस्तीथ रहे।