जामगाँव आर- सेवा सहकारी समिति सुरपा द्वारा हरियाली बढ़ाने को पौधा रोपण में अहम निभाने लगी हैं। एक पेड़ माँ के नाम से एक पेड़ एक जिंदगी अभियान को स्वस्थ समाज सृजन में कारगर बताते हुए पौधे लगाने की अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प कर रहे हैं, इसी कड़ी में इलाके में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण की लहर चल रही है।
इस अवसर पर- नारद साहू, प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति सुरपा, चंदूलाल टंडन, अभिषेक सेन, वरुणदेव नेताम , गजाराम साहू, शिवप्रसाद,तुषान्त टंडन, सुरेश साहू, गोविंद महलवार, अंकलहु यादव, अशोक पटेल, प्रमोद साहू, हेमंत पटेल, पोषण निर्मलकर!

- July 5, 2025
सेवा सहकारी समिति मर्यादित सुरपा के प्राधिकृत अधिकारी नारद साहू ने किया पौधारोपण
- by Ruchi Verma