जामगाँव आर- दक्षिण पाटन के ग्राम पंचायत नवागांव बी मे भरी बारिश के साथ ग्रामीणों ने कल्पना नारद साहू के सभापति प्रतिनिधि नारद साहू द्वारा व ग्रामीणों के साथ 200 नग के किसम किसम के पौधा रोपित किया जिसमे मौलश्री, कदम, कोनो कारपस, गुलमोहर, बादाम, पाम जैसे वृक्ष लगाए।
नारद साहू ने कहा कि हमारे भारत हमारे देश भारत की संस्कृति के वर्म सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है यह एक तरह से मानव का जीवन सहचर वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है वृक्षा अगर ना हो तो सरोवर नदिया में ही ना जल से भरी रहेगी और ना ही सरिता ही कल कल ध्वनि से प्रभावित होगी वृक्षों की जडो से वर्षा ऋतु की जल धरती के जल में धरती समाहित है।
कार्यक्रम मे शामिल- नारद साहू सभापति प्रतिनिधि जिला पंचायत दुर्ग, श्रीमती कविता साहू सरपंच, श्री छगनलाल साहू उपसरपंच, महेश साहू ग्रामीण अध्यक्ष, अभिषेक सेन बूथ अध्यक्ष, जयप्रकाश साहू, गजेंद्र साहू सांसद प्रतिनिधि, राजू हिरवानी, युवराज मंडल,लालकुमार साहू , जितेंद्र साहू, तुषान्त टंडन पंच, भेमराज साहू पंच, लेखराम साहू पंच, कांतिलाल साहू, कलीराम जांगड़े, घनश्याम यादव, परमानंद सोनवानी, लोकेश जांगड़े, महेश मेश्राम, नीलकंठ यादव, नागेश साहू, गोविंद महलवार, सोहन साहू, लिखेश्वरि साहू, माधुरी साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे!

- July 7, 2025
बारिश में नारद साहू ने किया नवागांव बी के ग्रामीणों के साथ किया वृक्षारोपण
- by Ruchi Verma