भिलाई । कार्तिक पूर्णिमा पर दिनांक 19 नवम्बर को ग्राम नारधी में सिन्हा समाज के स्वजातियों ने अपने ईुष्ट देव सहस्त्रबाहू अर्जुन देव की जयंती मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेखराम सिन्हा कोषाध्यक्ष पाटन मंडल, अध्यक्षता ललित सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत नारधी , विशेष अतिथि पुष्प लता सिन्हा जिला कार्यकारिणी सदस्या,एवं रिखीराम सिन्हा क्षेत्राधिकारी पाटन परिक्षेत्र रहे। स्वागत भाषण में ग्राम प्रमुख रूपेन्द्र सिन्हा ने लोगों को छोटी छोटी गिले सिकवे को भूलाकर काम करने का आव्हान किया तो मुख्य अतिथि रेखराम सिन्हा ने समाज के लोगों को एक दुसरे का पैर खिचने के बजाय हाथ खिचने अर्थात एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने तथा सरकार के संदेश बेटी बचाओ ,बेटी पढाओ पर प्रकाश डालते हुवे बेटों पर भी पर्याप्त ध्यान देने कहा। विशेष अतिथि पुष्पलता सिन्हा ने बच्चों को शिक्षा के साथ ही साथ संस्कारी बनाने का संदेश दिया तो सरपंच ललित सिन्हा ने समाज को पर्याप्त सहयोग करने का आस्वासन दिया। इस अवसर पर माधव सिन्हा द्वारा संकलित एवं निर्मित त था कु. हर्षा सिन्हा द्वारा डिजाइन एवं चित्रकारी से बनाया गया चैलिकसेवई एवं पीपर गोत्र का वंशवृक्ष समाज को भेट किया गया जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि रेखराम सिन्हा द्वारा किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन भूनेश्वर सिन्हा एवं आभार माधव सिन्हा ने किया।
- November 20, 2021