पाटन के सिन्हा मेडिकल स्टोर्स से होती थी नशीली दवाई की सप्लाई, पुलिस ने नशीली दवाओं के पकड़े युवकों से पूछताछ के बाद की छापामार कार्रवाई, पढ़िए पूरीं खबर

पाटन।
थाना उतई की कार्यवाही, प्रतिबंधित नशीली दवाओ के 04 सौदागर पुलिस गिरफ्त मे
थाना उतई अंतर्गत ग्राम सेलूद पाटन रोड से दो आरोपियो को किया गया गिरफ्तार
मेडिकल स्टोर्स व्यवसायी करता था प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाई पुलिस ने किया गिरफ्तार
…………………………………………………………………….
सूखे नशा का व्यापार करने वाले पैडलर एवं सप्लायर के विरूद्व कठोर कार्यवाही के क्रम में दिनांक 22.05.2025 को उतई पुलिस कोे जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सेलूद से पाटन जाने के मार्ग पर मानिकचौरी मोड के पास दो व्यक्ति नशीली दवाईयों की बिक्री कर रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया थाना उतई से विशेष टीम का गठन कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर गवाहो के साथ रेड कार्यवाही की गई जहां दो युवक एक्टीवा वाहन के साथ मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया दोनो का नाम पता पूछने पर अपना नाम कृष्णा यादव उम्र 21 साल सा0 बठेना थाना पाटन व अजय यादव उम्र 21 साल सा. घुघवा (क) थाना पाटन का रहने वाला बताया जिनकी तलाशी लेने पर कृष्णा यादव के कब्जे से एक नीले रंग के बैग के अंदर प्रतिबंधित दवाई proxiohm – spas 40 रेपर में कुल 960 नग नीले रंग की कैप्सुल एवं alprzolum tablet 0.5 mg 30 नग टेबलेट एवं वाहन एक्टिवा क्रं0 सीजी 10 बीसी 6508 व बिक्री की रकम 300रू एवं मोबाईल को जप्त किया गया एवं अजय यादव के कब्जे से एक गुलाबी रंग थैला में रखा proxiohm – spas 10 रेपर में 240 नग नीले रंग की कैप्सुल एवं alprzolum tablet 0.5 mg 38 नग टेबलेट को बरामद किया गया एवं बिक्री की रकम 500 रू एवं मोबाईल आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने पर बताये कि पाटन पुराना बस स्टैण्ड मे इटली दोसा बनाने वाले मनोज डोंगरे द्वारा उन्हें नशीली दवाईयों की सप्लाई की जाती है। तत्पश्चात तत्काल पुलिस टीम के द्वारा पाटन में मनोज डोंगरे के पते पर दबिश दी गई जहां मनोज डोंगरे को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह पाटन पुराना बस स्टैण्ड के पास स्थित सिन्हा मेडिकल स्टोर्स से प्रतिबंधित नशीली दवाईयां खरीद कर मोटा मुनाफे के लालच में कृष्णा यादव , अजय यादव को सप्लाई करना स्वीकार किया। मनोज डोंगरें के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाई alprzolum tablet 0.5 mg 20 नग टेबलेट को जप्त किया गया। तत्पश्चात ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमति जागेश्वरी साहू को सूचना से अवगत कराया गया तथा ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर सिन्हा मेडिकल स्टोर्स पुराना बस स्टैण्ड पाटन में रेड कार्यवाही की गई जिसमें मेडिकल स्टोर्स के संचालक गोवर्धन सिन्हा द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया अधिक मुनाफे के लालच में बिना इस्क्रीप्शन प्रतिबंधित दवाईयो की बिक्री करना स्वीकार किया सिन्हा मेडिकल स्टोर्स से alprzolum tablet 0.5 mg 300 नग टेबलेट एवं बिक्री की रकम 2000रू जप्त किया गया। कुल जुमला कीमती 79,499 रू आरोपी गण के विरूद्व धारा 8 22(क), 27(क) एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। ……………………………………………………………………..आरोपीगण :- 01 कृष्णा यादव उम्र 21 साल सा0 बठेना थाना पाटन 02 अजय यादव उम्र 21 साल सा0 घुघवा (क) थाना पाटन 03 मनोज डोंगरे उम्र 27 साल सा0 रामनगर बिजली ऑफिस के पास राजनांदगांव हाल पता पुराना बस स्टैण्ड पाटन जे.जे. लॉन 04 गोवर्धन लाल सिन्हा उम्र 45 साल सा0 केसरा थाना रानीतराई हाल सिन्हा मेडिकल स्टोर्स पाटन के विरूद्व अपराध सबूत पाये जाने से गिर0 कर ज्यु0 रिमांड पर भेजा गया ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, ड्रग इंस्पेक्टर जागेश्वरी साहू दुर्ग ,उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर, सउनि नेमन सिंह साहू, प्र0आर0 महेश देवांगन , प्र0 आर0 कौशल साहू ,आरक्षक दुष्यंत लहरे, राजीव दुबे ,धुव्र नारायण , सुरेन्द्र चौहान , मुकेश यादव , मनोज सिन्हा , कमल साहू , की सराहनीय भूमिका रही है।