पंडरिया। नगर के नरोत्तम साहू को साहू युवा प्रकोष्ठ का जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है।बुधवार को जिला साहू संघ के जिला युवा प्रपोष्ठ का गठन किया,जिसमे नरोत्तम साहू को जिला महामंत्री का जिम्मेदारी दिया गया।नरोत्तम साहू एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए कई दायित्व में समाज में काम किए हैं।पूर्व में वे तहसील साहू संघ पंडरिया के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे हैं। वे बहुत ही निष्ठावान कार्यकर्ता है। युवा कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर समाज में काम करने को प्रेरित करते हैं।उनकी नियुक्ति से सभी युवा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।