कृषि विज्ञान केंद्र पाहंदा अ में हुआ राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन,समन्वित कृषि पर हुई चर्चा….पाटन सहित धमधा के किसान हुए शामिल

पाटन।कृषि विज्ञान केंद्र पाहन्दा अ में आज राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया।आयोजन में पाटन सहित धमधा ब्लॉक के किसानों ने अपनी उपस्थिति दी।

कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विजय जैन के द्वारा जैविक कृषि प्रणाली पर किसानों से परिचर्चा की एवम समन्वित कृषि पद्धत्ति को अपना कर आय दुगुनी करने की सलाह दी।

वेस्ट से बेस्ट पर चर्चा करते हुए केंद्र की पौध रोग विशेषज्ञ श्वेता एम श्रीवास्तव द्वारा महिला कृषकों को कृषि अपशिष्ट का सहज उपयोग कर मशरूम उत्पादन तकनीक से आय बढ़ाने की सलाह दी।

इस अवसर ओर मुनगा एवम कटहल के पौधे वितरित किये गए।