पंडरिया । विकासखण्ड पंडरिया में राष्ट्रीय फायलेरिया सर्वे दिनांक 21 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक चल रहा है, इस दौरान रात्रिकालीन रक्त परीक्षण के साथ साथ ऐसे रोगियों की खोजबीन जारी है जिसे हाइड्रोसील एवम हाथीपांव रोग से ग्रसित है,इस कार्य के तहत ऐसे रोगियो का इलाज अब जिला में निशुल्क सम्भव हो चुका है। नवम्बर 2021 में विकासखंड पंडरिया से 3 हितग्राहियों को लाभ मिला जिसमे से सैगोन में सर्वे के दौरान हितग्राही धनराज बैगा से मुलाकात हुई जिनका हाइड्रोसिल का ऑपरेशन सफल हुआ। इन्होंने स्वास्थ विभाग पंडरिया को मिलते ही इस लाभकारी योजना के तहत भावनात्मक तरीके से धन्यवाद किया। यह बता दे कि यह सर्वे बी एम ओ डॉक्टर जितेन्द्र वर्मा के निर्देशन में हो रहा है सर्वे टीम में व्ही. बी डी टी एस प्रांजल बख्शी, सुपरवाइजर जे पी साहु, एम. एल टी दुष्यंत शर्मा एवम आर एच ओ, ज्गदेव साहू उपस्थित थे।
