आशीष दास
कोंडागांव/फरसगांव । जीवन में स्वास्थ्य का महत्व सर्वोपरि है। कोरोना काल में सभी ने यह महसूस भी किया है कि स्वास्थ्य के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिए। इसलिए जिले में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शासकीय चैयतू गायता (आलोर) महाविद्यालय फरसगांव में 23 नवंबर को स्वास्थ्य समिति कोंडागांव के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन कर महाविद्यालय छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर बालों के झड़ने, मोतियाबिंद, दांतो में सड़न, फेफड़ों का कैंसर ,हृदय की बीमारी, पेट के अल्सर, विकृत शुक्राणु एवं हाथी पांव जैसे बीमारियों से बचने हेतु समस्त छात्रा छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
जिसमें बीपीएम चेतन चौहान, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य डॉ दोनाक्षी रात्रे, डॉ श्रीकांत साहू, जयलाल नेताम एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी तथा सभी प्राध्यापक एमआर जांगड़े, प्रो सीमा बघेल, चम्पा मरकाम, सुलोचना सलाम, तीरथ बरिहा, राजेन्द्र मरकाम, रेखा तिवारी सहित महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे।

- November 24, 2022