राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की गई, बीएमओ ने ली बैठक

पाटन। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के बीईईटीओ व सेक्टर सुपरवाइजर एंव एल एच व्ही की समीक्षा बैठक लेकर आगामी सप्ताह के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के लक्ष्य देकर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर हितग्राहियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश दिए हैं समय पर कार्य नहीं करने वालों को नोटिस जारी किया जाएगा बीईटीओ बी एल वर्मा ओर शहरी स्वास्थ्य बीईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि बैठक में हाइड्रोसील मरीजों की सूची तैयार कर जून माह अंत तक उनकी सर्जरी पाटन में निशुल्क कराई जाएगी सभी क्षेत्रों में 40 वर्ष आयु समूह के व्यक्ति तो की सिकल सेल की स्क्रीनिंग जाएगी ओर जांच भी होगी आगामी माह से मानसून प्रारंभ होगा सर्पदंश केसेस में अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता के साथ सर्पदंश में मरीजों को केसे प्रारंभिक उपचार करेंगे डा आशीष शर्मा ने बताया कि सबसे पहले कंर्फम करेंगे कि सर्प ने काटा है कि नही उसके बाद सांत्वना देना कि अधिकांश सर्पदंश जहरीला नहीं होता है काटने वाली जगह को स्थिर रखना है सबसे पहले अस्पताल पहुंचाना है चिकित्सक ही तय करेगा एंटी स्नेक वेनम लगाना है मूलतः नाग ओर कारयात के काटने पर आंखों की पलक झपकती नहीं है वाइपर के काटने से नाक व कान से खून की निकलते हैं ऐसी स्थिति में झाड़-फूंक से बचने की जरूरत है बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि खेतो कार्य के दौरान कार्य करते समय जूते अनिवार्य पहना चाहिए नांगे पैर खेतों में कार्य से बचें रात्रि में टार्च जलाकर रास्ते पर चलने से बचाव हो सकता है बच्चों सहित सभी को इससे बचाने जागरूक होना चाहिए