राष्ट्रीय सेवा योजना : कृषि महाविद्यालय मर्रा द्वारा मटंग में लगाया गया शिविर…सात दिनों तक चलने वाले शिविर का सोमवार को हुआ उद्घाटन

मर्रा।राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, मर्रा (पाटन) द्वारा ग्राम मटंग (पाटन) में 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 13 मार्च से 19 मार्च तक किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन कार्यक्रम आज 13 मार्च को डॉ विजय कुमार सोनी, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, मर्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम मटंग की सरपंच श्रीमती डेगेश्वरी वर्मा के अलावा रमेश वर्मा, तोरण देवांगन, नरेश निर्मलकर, पोसू राम निर्मलकर, तेन सिंह निर्मलकर, खेम सिंह ठाकुर तथा श्रीमती गंगोत्री वर्मा के साथ ही साथ महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ एन. के. तूर्रे, डॉ सुशीला, अमित दहाते एवं सुरेश बंजारे उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत स्वयंसेवकों द्वारा गाये स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में एनएसएस कर्यक्रम अधिकारी डॉ ओमप्रकाश परगनिहा ने अतिथियों के समक्ष कार्यक्रम की रुपरेखा की विस्तृत जानकारी रखी।

उन्होंने बताया की 7 दिवसीय विशेष शिविर में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जायेगा। ग्रामीणों के मध्य स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, क़ृषि एवं ग्रामीण विकास सम्बन्धी शासन की योजनाओं सम्बन्ध में जागरूकया फैलाने के साथ रक्तदान शिविर, पशु स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सोनी ने एनएसएस स्वयंसेवकों को स्वच्छता मिशन चलाने एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की सलाह दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया की स्वयंसेवक अनुशासन का पालन करते हुए समस्त कार्य करें। डॉ तूर्रे ने अपने सम्बोधन में एनएसएस का विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्त्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ ओमप्रकाश परगनिहा ने किया। इस मौके पर ग्राम मटंग के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।