पाटन कालेज के राष्ट्रीय सेवा इकाई ने अपने गोदग्राम दैमार में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

पाटन । शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद ग्राम दैमार में एकदिवसीय शिविर आयोजित कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी बीएम साहू, प्राथमिक शाला दैमार के प्रधानपाठक आरएन ठाकुर, राजनीति विज्ञान के अतिथि सहायक प्राध्यापक चन्द्रशेखर देवांगन, स्कूल के शिकक्षगण दीपक कुमार हिरवानी, मधु पाटकार, ललिता देशमुख, कल्याणी साहू, के आतिथ्य में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। सरदार पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात किये। प्रधानपाठक ठाकुर ने लौह पुरुष की जीवनी पर प्रकाश ड़ाला, चन्द्रशेखर देवांगन ने राष्ट्रीय एकता का भारतीय परिवेश में महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसकी आवश्यकता को बताए। साहू सर ने पहले सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई व देशीय रियासतों को एक करके अखण्ड भारत का निर्माण करने में पटेल जी भूमिका इनका लौह पुरुष नाम कैसे पड़ा उसके बारे में बताया। द्वितीय सत्र में नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पा मिंज मैडम के निर्देशन में क्लीन इंडिया थीम को लेकर प्लास्टिक मुक्त ग्राम के लिए गांवों में घूमकर प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा किये। डॉ मिंज ने ग्रामवासियो को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दिए । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाये प्रेषित किये। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवक, स्कूल के छात्र छात्राएं, प्राध्यापकगण व ग्रामवासी उपस्तिथ थे।