शासकीय महाविद्यालय जामगांव-आर (भरर) में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

जामगाँव आर । शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव-आर भरर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनवृत्त पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को डाक्यूमेंटरी फिल्म दिखाई गई। साथ ही डिजिटल प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर आमंत्रित वक्ता सहा. प्रा. इतिहास के. के. देवांगन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी ने अपने उद्बोधन में बताया की भारत विभाजन के विभीषिका के समय सरदार पटेल के आत्मबल एवं दृढ इच्छाशक्ति के कारण ही 550 से अधिक देशी रियासतों का भारत में विलय हो सका और आज हैदराबाद एवं जुनागढ़ रियासत भारत का हिस्सा है। इसी कारण सरदार पटेल को लौह पुरुष कहा जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. रोशन आरा, प्रभारी प्राचार्य नीता कुम्भारे, डॉ. अरूणेन्द्र तिवारी ने भी विचार रखे।वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ० हेमा कुलकर्णी सहा प्रा. प्राणीशास्त्र आदर्श महाविद्यालय धनोरा, दुर्ग ने विद्यार्थियों को नेट / सेट जैसी परीक्षाओं में सफलता हेतु लक्ष्य निर्धारित कर नियमित पढ़ाई करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में चेतना सोनी, मनोज यादव, मुकेश कटौतिया भी उपस्थित रहे।