रायपुर।नंदनवन जंगल सफारी में रविवार 13 अक्टूबर 2024 को प्रकृति आधारित चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक पर्यटकों और उनके बच्चों ने सक्रिय भागीदारी की। इस कार्यक्रम के दौरान कलाकार विष्णु देवांगन ने बच्चों को चित्रकला में मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बच्चों को विभिन्न डिजाइनों और कला तकनीकों के बारे में जानकारी दी और उनके चित्रों में नई रचनात्मकता जोड़ने में मदद की। पर्यटकों और बच्चों ने जानवरों, पक्षियों और प्राकृतिक दृश्यों को चित्रित किया।
जंगल सफारी के संचालक धम्मशील गणवीर ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रकृति से जोड़ना है, जिससे न केवल बच्चे बल्कि उनके माता-पिता भी पर्यावरण के प्रति जागरूक बन सकें। उन्होंने कहा कि नंदनवन जंगल सफारी का उद्देश इसे एक शैक्षणिक केंद्र के रूप में विकसित करना है, जहां पर्यटकों को प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके।

कार्यशाला के अंत में जंगल सफारी के संचालक ने पर्यटकों प्रत्येक शनिवार और रविवार मआयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि नंदनवन जंगल सफारी में न केवल वन्यजीवों को नजदीक से देखने का अवसर मिलता है बल्कि शिक्षा और जागरूकता के लिए भी कई गतिविधियों में भाग लेने के लिए आकर्षण का केंद्र है