नेचर वेलफेयर फाउंडेशन ने मनाया विश्व वानिकी दिवस, जन जागरूकता हेतु रिवर व्यू में पौधे वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिलासपुर । 21 मार्च 2022 को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर नेचर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा जन जागरूकता हेतु रिवर व्यू में पौधे वितरण एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में डीएसपी स्नेहिल साहू, सईदा वनक, शगुफ्ता अरोड़ा एवं डीसीटी रियल एस्टेट से राजेंद्र सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। माननीय अतिथियों ने वनों के घटते प्रतिशत पर चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं को वन संरक्षण के लिए प्रेरित किया। साथ ही फाउंडेशन द्वारा करे जा रहे पौधे वितरण की भी प्रशंसा की।

कार्यक्रम में युवाओं ने अपने नृत्य, गायन और कविता के माध्यम से वनों के महत्व को दर्शाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक, अनिमेष, राधेश्याम, फिज़ा, संस्कृति, सौरिष, देवेंद्र, शुभम, खिलेश, पीताम्बर आदि का अमूल्य योगदान रहा।