नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2024: बैडमिंटन डबल में तरुण ठाकुर और अतुल चंद्राकर की शानदार जीत

नवा रायपुर ::  – एनपीएल : विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग के अंतर्गत बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।उक्त आयोजन में संचालनालय,मंत्रालय, निगम,बोर्ड, आयोग में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी ने हिस्सा ले रहे है।

नया रायपुर बैडमिंटन प्रतियोगिता का इंद्रावती भवन परिसर में एनपीएल के संयोजक श्री कमल वर्मा एवं सह संयोजक श्री जयकुमार साहू द्वारा उद्घाटन किया गया।

प्रथम मैच पंचायत विभाग के तरुण ठाकुर अतुल चंद्राकर एवं नागेंद्र ठाकुर विक्रम ध्रुव के बीच खेला गया ।जिसमें तरुण ठाकुर अतुल चंद्राकर की टीम 15-4, 15-8 से विजयी रही । आयोजकों द्वारा कुल 6 मैच कराया गया।जिसमें से सदानंद दिल्ली बार एवं हेमंत नायक की जोड़ी ने अतुल चंद्राकर की टीम को 21-16, 23-21 से लगातार दो सेट में हराकर ग्रुप ए से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज के मैच में श्रीमती जगदीप बजाज, टाकेश कुमार बैडमिंटन प्रभारी भी उपस्थित रहे।