स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल पंडरिया में नवाजतन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । नवाजतन प्रशिक्षण का आयोजन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल पंडरिया में भी किया गया।जिसमें 4 संकुल केंद्र बिरकोना,पाढ़ी, पंडरिया एवं सोनपुरी के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को मास्टर ट्रेनर कांशीराम गोयल,उत्तम लॉयल, कन्हैया चंद्राकर,हमीदउल्ला खान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। नवां जतन कार्यक्रम बच्चों की वर्तमान कक्षा स्तर तथा पूर्व कक्षाओं लर्निंग लॉस को पूरा कर उनके कक्षा स्तर में बनाये रखना जिन्हें उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित कर बच्चों की शत प्रतिशत स्तर को प्राप्त करना है। प्रशिक्षण के अंतिम दिन डाइट कबीरधाम से जिला नोडल मोहन शर्मा उपस्थित थे।जिन्होंने शिक्षको को बताया कि कोरोना काल मे बच्चों को हुए नुकसान की भरपाई करनी है,उन्होंने सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालयों में लागू करने की बात कही।