नगरी/सिहावा,बेलरगांव
गोंडवाना समाज में नवाखाई का पर्व बेहद खास होता है। प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने और नए अन्न को अपने पेन पुरखा शक्ति को अर्पण पश्चात खाने की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है दूसरे दिन बासी त्योहार को गायता और गांव के प्रमुख (ठाकुर )के घर जोहार करने पहुंचते है।सभी एक स्थान पर अपने सुख दुःख को साझा करते हुए भोजन ग्रहण करते हैं। विगत कुछ वर्षों से चक्रीय परंपरानुसार मुडाक्षेत्र अंतर्गत आश्रित किसी भी एक ग्राम में सामूहिक रूप से ठाकुर जोहारनी का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है।

इसी क्रम में 22सितंबर को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बेलरगांव उपक्षेत्र के नवागांव (कस)में मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंबिका मरकाम विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र रहीं। अध्यक्षता रमलू कुंजाम अध्यक्ष गोंडवाना समाज सेवा समिति उपक्षेत्र बेलरगांव ने की। विशिष्ठ अतिथि टिकेश्वर ध्रुव तहसील अध्यक्ष, मनोज साक्षी सदस्य जिला पंचायत धमतरी, रामप्रसाद मरकाम संरक्षक, झाड़ू राम नागेश संरक्षक,मोहन सिंह कुर्रु अध्यक्ष कर्मचारी प्रभाग, वेदप्रकाश मंडावी अध्यक्ष युवा प्रभाग, निर्जन नेताम, भुनेश्वरी नेताम, कमलेश्वरी नेताम, ईश्वरी नेताम सहित सामाजिक पदाधिकारी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पेन पुरखा शक्ति सेवा अर्जी के साथ हुआ।
सभी प्रभाग के पदाधिकारियों का पगड़ी बांधकर पीला हल्दी चावल से स्वागत किया गया। विभिन्न विषयों पर प्रबोधन वक्तव्य समाज के जागरूक व्यक्तियों द्वारा दिया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। रेला पाटा, मांदरी, चिटकुली नृत्य आकर्षक वेशभूषा से सुसज्जित युवक युवतियों ने किया।इस मौके पर मुड़ाक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न 14 ग्रामों के महिला पुरुष,स्कूली छात्र छात्राएं हजारों की संख्या में सम्मिलित हुए।
विशेष रूप से दुकाल राम कुंजाम, आर डी नेताम, इंदल सिंह नेताम, मेघु राम नेताम, पतिराम कुंजाम, अंकालू राम नेताम, कृष्ण राम मरकाम, मोहन ध्रुव, महेश राम नेताम, नारायण मरकाम, कपिल कुमार मरकाम सरपंच, पन्नालाल मरकाम सरपंच ,धनी राम नेताम, सुरेंद्र नेताम, आत्म राम मरकाम, रोशन मरकाम, तिरित नेताम, मनीष साक्षी, संजीव नेताम सहित भारी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र नेताम सहसचिव गोंडवाना समाज सेवा समिति तहसील नगरी तथा आभार प्रदर्शन इंदल सिंह नेताम तहसील सदस्य ने की।