पाली ब्लॉक में बच्चों का टीकाकरण का श्रम कल्याण मंडल शासन के सदस्य नवीन सिंह किया शुभारंभ

पाली । करोना महामारी से निपटने के लिए शासन के द्वारा 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम का आज पाली ब्लॉक में प्रदेश श्रम कल्याण मंडल सदस्य छग शासन नवीन सिंह ठाकुर के कर कमलों शुभारंभ हुआ।

उल्लेखनीय है कि पूरे देश में 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है, साथ ही अब 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। इसी तारतम्य में ब्लॉक स्तरीय कोविड टीकाकरण अभियान का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाली शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंह ने कहा कि टीकाकरण के कारण ही हमारे देश में करोना की तीसरी लहर अप्रभावी रहीं जिससे न्यूनतम जनहानि हुई है और लोग घरों में ही आइसोलेशन में 2 से 5 दिन में स्वस्थ्य भी हो गए। इस कारण से शासन के दिशा निर्देश पर प्रत्येक लोगों को कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाना चाहिए य़ह पूरी तरह से सुरक्षित है।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंदा ने की। इस अवसर पर विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सी एल रात्रे, प्राचार्य डी एस नेगी, टीकाकरण प्रभारी डॉ राज किरण शर्मा ,जनपद उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, पार्षद पिंटू अग्रवाल, अधिवक्ता राजेश राठौर सहित अभिभावक, शाला परिवार और बच्चे उपस्थित रहे।