दुर्ग। जोन अहिवारा,विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कैलाश कुमार साहू ,बीआरसीसी महावीर वर्मा जी के मार्गदर्शन में 9 संकुल – सेमरिया, अहिवारा, गिरहोला,डूमर, पाहरा, नंदिनी खुंदिनी, अहेरी, मेडेसरा और पथरिया के कक्षा 1,2,3 पढ़ाने वाले व कक्षा 5 अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के साथ FLN और नवोदय प्रवेश परीक्षा चयन हेतु कार्य शाला का आयोजन हुआ।
FLN प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक में संदर्शिका,अभ्यास पुस्तिका,पाठयपुस्तक को समाहित करते हुए दैनिक पाठ योजना,साप्ताहिक कार्य योजना,मेरा सफर,मैंने सीख लिया पाठ के आधार पर आकलन कर शिक्षक संदर्शिका में ट्रैकर भरकर बच्चों को समूह 1और समूह 2 का निर्धारण कर कार्य योजना बनाकर अभ्यास कार्य करवाने के बारे में मास्टर ट्रेनर किशोर कुमार तिवारी, सूर्यकांत हरदेल,नीलम चंद ताम्रकार, सिद्धार्थ सिंह भुवाल,LLF से ब्लॉक समन्वयक भूषण सिन्हा,हितेश सांग के द्वारा शिक्षकों को मार्ग दर्शन दिया गया।

नवोदय प्रवेश परीक्षा चयन हेतु गणित के विभिन्न क्षेत्रों,सामान्य ज्ञान,बौद्धिक तार्किक विषय पर मास्टर ट्रेनर्स दिनेश वर्मा और यशवंत पटेल द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बेनीराम वर्मा के द्वारा बच्चो में अपेक्षित परिणाम लाने के लिए शिक्षको को प्रेरित किया गया।BRCC महावीर वर्मा जी के द्वारा सभी शिक्षकों को अपने कक्षा कक्ष में बेहतर प्रायस करने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यशाला में संकुल समन्वयक किशोर कुमार तिवारी, सूर्यकांत हरदेल,नीलम चंद ताम्रकार,सिद्धार्थ सिंह भुवाल,सुरेश कुमार देवांगन,वीरेंद्र कुमार साहू,राहुल वासनिक, दीनबन्धु राजपूत, चितेंद्र कोठारी, यशवंत पटेल,दिनेश कुमार वर्मा,भूषण सिन्हा,हितेश सांग,BRCC महावीर वर्मा, ABEO बी.आर. वर्मा, प्रधान पाठको और सक्रिय शिक्षको की पूर्ण सहभागिता के साथ कार्य शाला संपन्न हुआ।