नवरात्रि 2023 : करसा के जराही बराही दाई में है अगाध श्रद्धा…सड़क पर लुढ़कते हुए जराही बराही दाई के दरबार में पहुंची युवती

पाटन।इन दिनों चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र में भक्ति पर्व चरम पर है, श्रद्धालु दूर-दूर से अपने आराध्य माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इनमें कुछ भक्त ऐसे भी है, जो मन्नत पूरी होने पर कृतज्ञता जताने घुटने के बल या फिर सड़क पर लुढ़कते और लेटकर पहुंच रहे हैं।

पाटन ब्लॉक के ग्राम करसा में जराही बराही दाई का मंदिर स्थापित है ।इन दिनों मन्दिर में ज्योत ज्वारा प्रज्वलित है।माता के प्रति श्रध्दा न केवल ग्राम बल्कि आसपास के ग्रामीणों में भी है।
आज नवरात्रि के छठवें दिन ग्राम बेन्द्री की सोनिया निषाद माता के प्रति कृतज्ञता जताने सड़क पर लेटकर लुढ़कते हुए माता के दरबार पहुंची।

युवती की जराही बराही दाई के प्रति गाध श्रद्धा देखकर रास्ते मे ग्रामीणों ने उनका रास्ता साफ किया गर्म सड़क पर पानी डाली और युवती को पानी पिलाई।

माता के प्रति अगाध प्रेम और आस्‍था के चलते सोनिया ने  मुस्‍कुराते हुए और हाथ मे नारियल लिए लगभग चार किमी की दूरी लुढ़कते हुए तय कर ली और माता का आशीर्वाद लिया।