पाटन।।Nda सरकार बनने में हमेशा कि तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ का विशेष योगदान रहा है । और उसमें दुर्ग लोकसभा से लगातार दूसरी बार विजय बघेल जी द्वारा ऐतिहासिक जीत रहा। दुर्ग लोकसभा के सभी विधानसभा के साथ साथ पाटन में भी निर्णायक बढत मिला. सूरपा में विजय बघेल के जीत के बाद भाजपाईयों ने फटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के प्रमोद जैन सहित
शक्ति केंद्र सह सहयोजक नरेन्द्र धर्मगुड़ी, बूथ अध्यक्ष गण देवानन्द देवांगन, किशोर सेन, प्रमोद साहू
गजे साहू ,किशोर यादव, समुंद साहू
शिवप्रसाद यादव, दुर्गेश रजक, समुंद साहू, रामलाल, रघुनंदन
गिरधर धर्मगुड़ी सहित अन्य मौजुद रहे।

- June 5, 2024