पंडरिया । ब्लाक के महली से कुंडा,दामपुर,पटुआ तक की प्रधानमंत्री सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था मे हैं।महली से कुंडा व पटुआ तक सड़क की लंबाई करीब 22 किलोमीटर है।जिसका बनने के बाद कोई मरम्मत नहीं हुआ है।मरम्मत नहीं होने के कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं।पटुआ के बाद बेमेतरा जिले के कठुतीया होते हुए बेमेतरा की ओर सड़क जाती है।सड़क खराब होने के कारण अभी आवागमन कम है।सड़क बन जाने पर यह कुंडा वासियों व क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही किफायती साबित होगा।राजधानी जाने के लिए यह एक और सड़क होगी जिसकी दूरी अन्य सड़कों से कम होगी।

बड़े परियोजना (एडीबी)में बने सड़क-
महली,कुंडा,माकरी, पटुआ,कठुतिया,छीरहा, दाढ़ी होते हुए कवर्धा बेमेतरा मुख्य मार्ग में जोड़ना चाहिए।इसकी लंबाई करीब 40 किलोमीटर की होगी।वर्तमान में यह सड़क प्रधानमंत्री सड़कों द्वारा जुड़ी हुई है।इस मार्ग का उन्नयन कर बड़े परियोजना (एडीबी)में शामिल कर चौड़ी सड़क बनाये जाने की जरूरत है।उक्त सड़क के उन्नयन होने से ब्लाक मुख्यालय पंडरिया, कवर्धा व बेमेतरा जिले की दूरी कम हो जाएगी ।वहीं कुंडा क्षेत्र के लोगों को रायपुर जाने में काफी कम दूरी तय करनी पड़ेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा- बड़ी सड़क नहीं होने के कारण अभी दामापुर, पटुआ, छीरहा, कठुतिया, सहित अनेक गांवों का विकास नहीं हो पा रहा है।बड़ी सड़क बनने पर क्षेत्र में आवागमन बढेगा तथा पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास हो सकेगा तथा यह सड़क विकास की लाइफ लाइन होगी।कुंडा के अजित सिंह ,सूरज यादव,रोहित कुमार ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण कुंडा क्षेत्र का विकास अपेक्षाकृत नहीं हो पाया है।अब कुछ सदके बन चुकी है।उन्होंने बताया कि महली से दाढ़ी तक सड़क बनने पर कुंडा क्षेत्र के विकास तेजी से होगा।
“महली-कुंडा,व पटुआ तक की सड़क प्रधानमंत्री सड़क में शामिल है।सड़क उन्नयन व एडीबी से निर्माण हेतु निर्णय शासन स्तर पर लिए जाते हैं।”
नित्या ठाकुर,एसडीओ,पीडब्ल्यू डी पंडरिया।