पंडरिया। नगर के हरिनाला चौक के पास प्रतीक्षालय की आवश्यकता।नगर से गुजरने वाली अधिकतर बसें बस स्टैंड तक नहीं जाती हैं।हरिनाला चौक के पास से सीधे कवर्धा अथवा बिलासपुर की ओर निकल जाती है।जिसके चलते कवर्धा व बिलासपुर वाले यात्री हरिनाला चौक के पास खुले में धूप व बरसात में खड़े रहते हैं।यात्रियों की सुविधा के लिए हरिनाला चौक के पास यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाने की जरूरत है।जिससे यात्रियों को राहत मिल सके।