कांग्रेस को जड़ से खत्म करने के लिए मेरा बूथ सबसे मजबूत के मंत्र के साथ काम करने की आवश्यकता–सच्चिदानंद उपासने


पाटन।भारतीय जनता पार्टी मध्य मंडल की शक्तिकेन्द्र की बैठक ग्राम फेकारी, सांतरा और तरीघाट में आहूत किया गया था जिसमे प्रमुख रूप से पाटन विधानसभा प्रभारी श्री सच्चिदानंद उपासने जी ने उपस्थिति प्रदान कर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि मंडल संरचना को पूर्ण कर लीजिए बूथ स्तर को मजबूत बनाये आगामी विधानसभा, लोकसभा तथा कार्यकर्ता का चुनाव जिसमें त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव है l जिसमे भाजपा की जीत सुनिश्चित हो सके l चुनाव सिर्फ कार्यकर्ता लड़ता है प्रत्याशी महत्वपूर्ण नही है चुनाव चिन्ह कमल निशान में ध्यान केंद्रित करते हुए कार्य को अंजाम देना है l हमारा नेता श्री नरेन्द्र मोदी है जिनके कुशल नेतृत्व में भारत देश ने पूरे विश्व पटल पर शून्य से शिखर पर पहुंच गया l बैठक को संबोधित करते हुए हर्षा चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि हमे संगठन को मजबूती से खड़ा करने के लिए काम करने की आवश्यकता है l प्रदेश नेतृव के द्वारा निर्धारित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम “मोर आवास मोर अधिकार” को दुर्ग में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है l कार्यक्रम को सर्वप्रथम पंचायत स्तर पर 2011 की पात्र हितग्राहियों जिनका नाम आवास योजना में शामिल है उसे निमंत्रित करना है l तथा पंचायत स्तर पर प्रदर्शन करना है एवं विधानसभा स्तर पर घेराव करनी है और जनवरी में दुर्ग में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करनी है l छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने महिलाओ की अस्मिता को बचाने के लिए जो गंगाजल की कसमें खाई l जिसे आज पूरे प्रदेश में महिलाओ का मजाक बना के रख दिया है l हर परिवार को शराबी बनाने के लिए घर घर शराब पहुचाने के काम का ठेका कांग्रेसियों ने ले रखा है l गरीब लोगों की पेंशन को बढाने और बेरोजगार युवावों को बेरोजगारी भत्ता देने का जो वादा किया था आज तक उनमे संज्ञान नही लिया गया l बल्कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी शासन काल मे 90 सन्गठन ने हड़ताल किया l यह प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना है l प्रदेश को कर्ज में डुबो के रख दिया है l कर्ज ले लेकर प्रदेश को कंगाल बना के रख दिया है l

लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की शांत फिजा को अपराध का गढ़ बना के रख दिया है l आये दिन उसके स्वयं के पाटन विधान सभा मे खून खराबा, लूटपाट, बलात्कार की घटनाएं घट रही है जिसे रोकने में शासन असफल हो गए l मुख्यमंत्री सिर्फ पाटन क्षेत्र की विकास करने लगा हुआ है ऐसा लगता है जैसे वो छत्तीसगढ़ का नही वरन पाटन विधानसभा का ही मुख्यमंत्री हो l लोगो को दिखाने के लिए विकास की गंगा बहा रहे है लेकिन वास्तविक रूप में पूरा खेल भ्रस्टाचार का चल रहा है l कमीशन खोरी में अव्वल नम्बर का प्रदेश बना के रख दिया है l ये पहला मुख्यमंत्री है जो ईडी की जांच में फंसे प्रशासनिक अधिकारियों को बचाने के लिए ईडी पर दबाव बनाने का काम कर रही है l नरवा गरवा प्रबन्धन पूरी तरह से फेल हो चुका है l गऊ माता आज सड़को पर अपनी जान खो रही है l गोबर घोटाला खुलेआम चल रहा है l महिलाओ के द्वारा वर्मी खाद बनाने का काम कर रही है l पूरी ईमानदारी से काम करने वाले समूहों को पैसा नही दिया जा रहा है अच्छे वर्मी खाद में मिट्टी कंकड़ मिलाकर किसानों को वितरण करने का काम कांग्रेसी कार्यकताओं के द्वारा किया जा रहा है l प्रदेश धर्म जाति के आधार पर राजनीति करने वाली कुंठित मानसिकता वाले कांग्रेसी लोग भाई भाई को लड़ाने काम कर रही है l

गली मोहल्ले में विवाद बढाने का काम इनके कार्यकर्ता कर रहे है l हर गाँव को विवाद का केंद्र बना दिया गया है l फुट डालो और राज करो की नीति के तहत पूरे प्रदेश में जनता के द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है l भाजपा विचारधारा के जनप्रतिनिधियों को प्रताड़ित करने का काम कांग्रेसी कर रहे l आने वाला समय मे जनता इन कांग्रेसियों को बता देगी की गंगाजल की झूठी कसम खाना कितना मंहगा पड़ता है l माता बहनों का श्राप खाली नही जाने वाली है l भाजपा के कार्यकर्ता कमजोर नही हुआ है पूरे जोश के साथ मतदाताओं के घर घर जाएंगे और 2023 में पाटन विधानसभा में जीत का परचम लहरायेंगे l प्रदेश में भाजपा का शासन आएगा l घर घर भगवा लहरायेंगे, सुशासन लाएंगे l लोकमनी चन्द्राकर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार हमेशा देश को प्रदेश को जाति धर्म के नाम पर बांटने का काम करते आयी है और आज गांव गांव में ये हाल बना दिया कि भाई भाई में फूट डालो राज करो जैसे विप्पति खड़ी कर दिया है l धर्म तुष्टिकरण सिर्फ कांग्रेस का एजेंडा रहा है l धर्मांतरण को बढ़ावा देकर अपना वोट बैंक बढ़ाने का काम कर कर रही l l खेमलाल साहू के कहा कि भाजपा की संरचना ही अंतिम आदमी का विकाश से है l डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने देश में समभाव और अंतिम व्यक्ति का उत्थान ही मूल मंत्र दिया जिस मंत्र को लेकर भाजपा कार्य करते आ रही है l भाजपा संस्कारी पार्टी है सबका साथ सबका विकाश सबका विश्वास को आत्मसात करके काम करने पर विश्वास करती है l इसलिए भाजपा में ढुलमुल कार्य करने वालो की जरूरत नही है l दोनो नाव में सवार होकर चलने वाले कार्यकर्ता की आवश्कता नही है l निष्ठावान कार्यकर्ताओ की बदौलत ही भाजपा शून्य से शिखर तक पहुंची l पाटन विधान सभा के तीनों मण्डल के जो भाजपा कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर चले गए है उसको किसी भी स्थिति में वापस नही लिया जाएगा l ऐसे अवसरवादी लोगो की वजह से पार्टी नुकसान में जाते रही है इसलिए ऐसे ढुलमुल लोगो की आवश्यकता नही है l निष्ठावान कार्यकर्तावो का पार्टी ने हमेशा सम्मान किया है l हम वो पार्टी के सदस्य है जिनके मूर्धनयो ने अपना खून पसीना मां भारती के लिए मातृभूमि में सिचा है l कांग्रेसी कार्यकाल में भगवान राम को तालपत्री में रखा गया तब भगवान राम की याद नही आई आज जनेऊ और तिलक लगाकर वोट मांगने का काम करने लगी है भगवान राम को काल्पनिक कहने वाले लोग राम राम जपने लगे है l जब केंद्र में श्री मोदी जी की शासन आई तब राम मंदिर का भव्य निर्माण शुरू हुआ जो बहुत जल्द भव्यता लिए दर्शन के लिए सामने आएगा l कार्यकर्ताओ से अपील है कि मेरा बूथ सबसे मजबूत मंत्र के साथ काम करे l बैठक में प्रमुख रूप से श्री सच्चिदानन्द उपासने जी प्रभारी पाटन विधानसभा, श्रीमती हर्षा चंद्राकर सदस्य ज़िला पंचायत दुर्ग, पोसुराम निर्मल सदस्य प्रदेश कार्यसमिति , लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल, लोकमनी चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल, खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्य मंडल , विनोद तिवारी सदस्य प्रदेश कार्यसमिति किसान मोर्चा, हरिशंकर साहू महामंत्री, डॉ सुरेश साहू शक्तिकेन्द्र प्रभारी, पारखत साहू शक्तिकेन्द्र प्रभारी, रामनारायण साहू अध्यक्ष किसान मोर्चा, डॉ संतराम कुम्भकार सांसद प्रतिनिधि, चंदीका साहू पूर्व अध्यक्ष महिला मोर्चा, यशवंत साहू, शशीधर साहू, गणेश भारती पूर्व सरपंच , नेहरू साहू, सुनील साहू संयोजक, कोमल चंद्राकर, अरुण चंद्राकर,टेमिन चन्द्राकर, विजयलक्ष्मी चन्द्राकर, कुमारी सिन्हा, जयश्री साहू, उत्तरा साहू, सेवती साहू, खोरबाहरा साहू, नरेश साहू, बुधराम साहू,रविकुमार साहू, डुनेश्वर साहू, ललित बघेल, घनश्याम साहू, केजू राम साहू, देवेंद्र साहू, डॉ दिनेश साहू, पुष्कर साहू, विश्वनाथ ठाकुर, भीषम लाल साहू, हीरऊ साहू,पंचराम साहू,राजेंद्र साहू, सोमीत कुमार, प्रेमांशु साहू, योगेश साहू,ओमप्रकाश खेवार, छन्नुलाल ठाकुर, नवीन चंद्राकर, रामसेवक चंद्राकर, टेमन वर्मा, शत्रुहन साहू, अमरु राम साहू, आगराहिज साहू, गोविन्द यादव, मोहनलाल साहू, नंदन चंद्राकर,राजू चंद्राकर, प्यारेलाल धरमगड़ी, मनहरन साहू, मनोज कुमार साहू, धर्मेंद्र कुमार, रतन मारकंडे, शत्रुहन धर्मगुडी ,बलदाऊ साहू, सोनूराम सिन्हा, चेलाराम, देवचरण सिन्हा, पुरुषोत्तम निषाद, डोमेश सिन्हा, रुपेन्द्र कुमार, गजेंद्र सिन्हा, सेवाराम साहू ,परमेश्वर सिन्हा, धनेन्द्र धृतलहरे , देवानंद निषाद, प्रकाश गोस्वामी, ओमप्रकाश साहू, वेदराम साहू, तेजेन्द्र सिन्हा, छगन साहू, मनोज निषाद, यतेश्वर गोस्वामी, धनीराम सिन्हा, डाकवर साहू, देवनारायण साहू, यशवंत सेन, जयराम सिन्हा,ढालसिँह साहू, अशोक निषाद, सुमेर सिन्हा,मुकेश सेन, लकेश्वर गोस्वामी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहा।