नीलकंठेश्वर महादेव पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा 18 जनवरी से आयोजित

कुम्हारी। परसदा रोड स्थित रालास रॉयल पार्क सोसाइटी कुम्हारी में नीलकंठेश्वर महादेव समिति द्वारा शिव मंदिर का निर्माण किया गया है। इसकी प्राण प्रतिष्ठा के लिए पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 18 से 22 जनवरी तक किया जा रहा है। समिति के आलेख बेहरा व सतीश गुर्जर ने बताया कि पहले दिन 18 जनवरी को पंचाग पूजन व कलश यात्रा स्नान, दूसरे दिन 19 जनवरी को वेदी स्थापना पूजन व अन्नाधिवास, 20 जनवरी को वेदी पूजन, जलाधिवास, फलाधिवास, 21 जनवरी को वेदी पूजन विविध अधिवास प्राण प्रतिष्ठा और अंतिम दिन 22 जनवरी को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस दिन शाम 6 बजे से भंडारा रखा गया है। समिति के साेनू सेन व अमित धाका ने बताया कि कवर्धा के गोवर्धनाचार्य जी महाराज यज्ञाचार्य होंगे।